नेवेली लिग्नाइट (Neyveli Lignite) ने छुआ 52 हफ्तों का निचला स्तर

कंपनी में हिस्सेदारी बेचे जाने की खबर के बीच शेयर बाजार में नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (Neyveli Lignite Corporation) में गिरावट का रुख बना हुआ है।

शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 57.10 रुपये तक नीचे चला गया, जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। दोपहर 1:50 बजे यह 2.93% के नुकसान के साथ 58 रुपये पर है।

गौरतलब है कि ऐसी खबर है कि सरकार ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिये कंपनी में अपनी 5% हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। (शेयर मंथन, 20 जून 2013)