रैनबैक्सी (Ranbaxy) ने छुआ 52 हफ्तों का निचला स्तर

रैनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) के शेयर में गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 331.40 रुपये तक गिर गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। बीएसई में सुबह 11:39 बजे कंपनी का शेयर 4.81% की कमजोरी के साथ 332.65 रुपये पर है। 
कंपनी के बारे में खबर है कि पॉन्टा साहिब और देवास यूनिट के बाद अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएस एफडीए) ने कंपनी की मोहाली यूनिट को लेकर कई सवाल उठाये हैं। (शेयर मंथन, 24 जून 2013)