डीलिस्टिंग की मंजूरी मिलने से शेयर बाजार में फ्रेसेनियस काबी ऑन्कोलॉजी (Fresenius Kabi Oncology) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 129.80 रुपये तक चढ़ गया। दोपहर 2:07 बजे 10.92% की मजबूती के साथ यह 121.90 रुपये पर है।
खबर है कि एसएटी (SAT) ने कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए डीलिस्टिंग की मंजूरी दे दी है, जबकि बाजार नियामक संस्था सेबी (SEBI) ने कंपनी की डीलिस्टिंग याचिका को खारिज कर दिया था। (शेयर मंथन, 24 जून 2013)