मैग्मा फिनकॉर्प (Magma Fincorp) का शेयर उछला

शेयर बाजार में आज मैग्मा फिनकॉर्प (Magma Fincorp) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 92 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 12:10 बजे 6.87% की मजबूती के साथ 90.25 रुपये पर है। 

कंपनी ने बैंकिंग लाइसेंस के लिए आरबीआई (RBI) के पास आवेदन दर्ज कराया है। हाल ही में कंपनी के बोर्ड निदेशकों की बैठक में बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। (शेयर मंथन, 27 जून 2013)