प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाने को मंजूरी की खबर से शेयर बाजार में तेल-गैस (Oil & Gas) कंपनियों के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
शेयर बाजार में एस्सार ऑयल (Essar Oil) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 62.05 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:08 बजे 5.50% की मजबूती के साथ यह 61.35 रुपये पर है।
शेयर बाजार में ओएनजीसी (ONGC) के शेयर भाव में भी मजबूती का रुख है। आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 353 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:10 बजे 4.91% की बढ़त के साथ यह 336.30 रुपये पर है।
ऑयल इंडिया (Oil India) के शेयर भाव में भी मजबूती का रुख है। आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 625 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में थोड़ी कमी आयी है। सुबह 11:12 बजे 1.82% की बढ़त के साथ यह 583.40 रुपये पर है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर भाव में भी मजबूती का रुख है। आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 873 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में थोड़ी कमी आयी है। सुबह 11:13 बजे 3.50% की मजबूती के साथ यह 859.50 रुपये पर है।
गेल इंडिया (GAIL India) के शेयर भाव में भी मजबूती का रुख है। आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 306.15 रुपये तक ऊपर चला गया। सुबह 11:15 बजे 2.41% की बढ़त के साथ यह 306 रुपये पर है।
गौरतलब है कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने गैस की कीमतों पर सी रंगराजन (C.Rangarajan) समिति की सिफारिशों को मंजूरी देते हुए प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। प्राकृतिक गैस की कीमत 4.2 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ा कर 8.4 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दी गयी है। गैस की बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल 2014 से लागू होंगी। (शेयर मंथन, 28 जून 2013)