ऑटो (Auto) क्षेत्र के शेयरों पर रहेगी बाजार की नजर : ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers)

ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के मुताबिक अगले सप्ताह बाजार एक सीमित दायरे में बना रह सकता है। 

अगले सप्ताह बाजार की नजर विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के रुख पर बनी रहेगी। भारतीय रुपये की चाल और जून महीने के ऑटो कंपनियों के बिक्री आँकड़ें भी बाजार की दिशा को प्रभावित करेंगे।  

आगामी सप्ताह एचएसबीसी (HSBC) मार्केट इंडिया मैन्यूफैक्चरिंग ऐंड सर्विसेज पीएमआई (PMI) आँकड़ों पर बाजार नजरें बनाये रखेगा। इसके अलावा, वैश्विक अर्थव्यवस्था और कमोडिटी कीमतों पर भी बाजार का ध्यान रहेगा। (शेयर मंथन, 29 जून 2013)