एल्डर फार्मा (Elder Pharma) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में एल्डर फार्मास्युटिकल्स (Elder Pharmaceuticals) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 350.90 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:34 बजे कंपनी का शेयर 3.83% के मजबूती के साथ 347 रुपये पर है।
कंपनी की सहयोगी कंपनी न्यूट्राहेल्थ (NutraHealth ) ने मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) को खरीद लिया है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2013)