शेयर बाजार में इंडोको रेमेडीज (Indoco Remedies) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 65.05 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में कमी आयी। बीएसई में सुबह 11:12 बजे कंपनी का शेयर 1.69% की बढ़त के साथ 63.20 रुपये पर है।
कंपनी के बारे में खबर है कि निजी इक्विटी फर्म बेरिंग इंडिया ने कल शेयर बाजार में कंपनी के 15.99 लाख शेयर 62 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2012)