स्ट्राइड्स आर्कोलैब (Strides Arcolab) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में स्ट्राइड्स आर्कोलैब (Strides Arcolab) के शेयर में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 927.85 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:49 बजे कंपनी का शेयर 2.62% की बढ़त के साथ 906 रुपये पर है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने विदेशी संस्थागत निवेश (FII) की सीमा 49% से बढ़ा कर 74% करने को मंजूरी दे दी है। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2013)