बीजीआर एनर्जी (BGR Energy) ने छुआ 52 हफ्तों का निचला स्तर

शेयर बाजार में बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स (BGR Energy Systems) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 118.50 रुपये तक नीचे चला गया, जो इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर है। हालाँकि अब इसकी गिरावट में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:28 बजे यह 2.80 रुपये यानी 2.28% की कमजोरी के साथ 120.25 रुपये पर है।
बीजीआर एनर्जी का ओएफएस 1.72 गुना माँग आयी है। कंपनी ने फ्लोर प्राइस 118 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2013)