फ्रेसेनियस काबी (Fresenius Kabi) का शेयर गिरा

शेयर बाजार में फ्रेसेनियस काबी ऑन्कोलॉजी (Fresenius Kabi Oncology) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। 

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 102.20 रुपये तक नीचे चला गया। दोपहर 1:45 बजे 1.22% के नुकसान के साथ यह 105.25 रुपये पर है। 

कंपनी को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि विभाग (यूएसएफडीए) की ओर से इंपोर्ट अलर्ट जारी किया गया है। यूएसएफडीए ने कंपनी के बंगाल स्थित उत्पादन संयंत्र को लेकर चेतावनी जारी है। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2013)