
शेयर बाजार में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयर में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1913.90 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:07 बजे कंपनी का शेयर 2.75% की बढ़त के साथ 1907.35 रुपये पर है।
खबर है कि कंपनी के चाकन प्लांट में सोमवार को करीब 600 कर्मचारी काम पर लौट आये हैं। वहीं चाकन प्लांट में फिलहाल प्रतिदिन 1,600 यूनिट बन रही है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2013)