सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering) के शेयर चढ़े

ठेके मिलने की खबर के बाद से शेयर बाजार में सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 91.15 रुपये तक ऊपर चढ़ गया है। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी है। सुबह 11:39 बजे 2.62% की मजबूती के साथ यह 90 रुपये पर है।
कंपनी को 183.57 करोड़ रुपये के नये ठेके मिले हैं। कंपनी को सरदार सरोवर नर्मदा निगम, गाँधीनगर से दो निर्माण कार्यों के लिए क्रमश: 82.17 करोड़ रुपये और 101.40 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त हुए हैं। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2013)