स्पाइसजेट (Spicejet) का शेयर चढ़ा

हिस्सेदारी खरीदे जाने की खबरों के बीच शेयर बाजार में स्पाइसजेट (Spicejet) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। 

बीएसई में कंपनी का शेयर 30.15 रुपये तक ऊपर चला गया है। दोपहर 1:19 बजे 7.94% की मजबूती के साथ यह 29.90 रुपये पर है। 

मीडिया खबरों के मुताबिक कुवैत एयरवेज की स्पाइसजेट में हिस्सेदारी खरीदने की योजना है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2013)