ब्लॉक डील की खबर के बाद से शेयर बाजार में ऑलकार्गो लॉजिस्टिक (Allcargo Logistics) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 93.80 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी। बीएसई में सुबह 11:43 बजे कंपनी का शेयर 6.05 रुपये यानी 7.43% की बढ़त के साथ 87.50 रुपये पर है।
बीएसई में कंपनी के शेयरों में एक बड़ा सौदा (ब्लॉक डील) हुआ है। यह सौदा 88 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 11 लाख शेयरों में है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2013)