शेयर बाजार में शासुन फार्मास्युटिकल्स (Shasun Pharmaceuticals) के शेयर में तेजी का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 79.50 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:49 बजे कंपनी का शेयर 7.01% की मजबूती के साथ 77.05 रुपये पर है।
जून 2013 के पहले सप्ताह में अमेरिकी एफडीए और जुलाई 2013 के पहले हफ्ते में ब्राजीलियन औषधि नियामक संस्था द्वारा की गयी कंपनी की इकाई का निरीक्षण सफलता पूर्वक संपन्न हो गया है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2013)