शेयर बाजार में हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के शेयर में मजबूती का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 718 रुपये तक चढ़ गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:17 बजे कंपनी का शेयर 0.31% की बढ़त के साथ 686.90 रुपये पर है।
कंपनी ने अपने उत्पादों के दाम में इजाफा किया है। कंपनी के मुताबिक कच्चे माल के दाम में बढ़ोतरी के चलते उत्पादों के दाम में बढ़ोतरी की गयी है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2013)