
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1753.90 रुपये तक चढ़ गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:32 बजे कंपनी का शेयर 5.23% की बढ़त के साथ 1746.95 रुपये पर है।
तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 3,616 करोड़ रुपये से 5.95% बढ़कर 3,831 करोड़ रुपये हो गया। सालाना आधार पर भी कंपनी ने मुनाफे में 15.5% की बढ़ोतरी दिखायी है। टीसीएस की तिमाही आधार पर आमदनी 9.48% बढ़कर 17,987 करोड़ रुपये हो गयी। सालाना आधार पर आमदनी 21% बढ़ी है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2013)