शेयर बाजार में गीतांजलि जेम्स (Gitanjali Gems) के शेयर ने निचला सर्किट छू लिया है।
बीएसई में कंपनी का शेयर 109.85 रुपये तक नीचे लुढ़क गया है, जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। यह 4.97% के नुकसान के साथ 109.85 रुपये पर है।
बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने कंपनी और प्राइम ब्रोकिंग (Prime Broking) से जुड़ी 26 कंपनियों और प्रमोटरों पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने पर रोक लगा दी है। यह रोक छह महीनों तक जारी रहेगी। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2013)