शेयर बाजार में फ्रेसेनियस काबी ऑन्कोलॉजी (Fresenius Kabi Oncology) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 132.45 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:30 बजे 16.12% की मजबूती के साथ यह 128.20 रुपये पर है।
बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने फ्रेसेनियस काबी को डीलिस्टिंग की मंजूरी दे दी है। सेबी ने कंपनी को तीन महीनों के भीतर डीलिस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2013)