कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International) ने छुआ 52 हफ्तों का निचला स्तर

नतीजों की खबर के बाद से शेयर बाजार में कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 162.40 रुपये तक नीचे चला गया, जो इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर है। हालाँकि अब इसकी गिरावट में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 10:54 बजे यह 8.45 रुपये यानी 4.85% की कमजोरी के साथ 165.70 रुपये पर है।
कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 81.4% घट कर 21.42 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 2.2% बढ़ कर 1882.76 करोड़ रुपये रही है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2013)