जेपी एसोसिएट्स (JP Associates) ने छुआ 52 हफ्तों का निचला स्तर

शेयर बाजार में जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 42.50 रुपये तक नीचे चला गया, जो इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर है। हालाँकि अब इसकी गिरावट में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:14 बजे यह 4.05 रुपये यानी 8.58% की कमजोरी के साथ 43.15 रुपये पर है।
खबर है कि विदेशी बैंक ने कंपनी के शेयर के बारे में अपनी सलाह रखें से घटा कर बेचें कर दी है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2013)