नतीजों की खबर के बाद से एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) के शेयर में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 110.80 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:23 बजे कंपनी का शेयर 8.50% की बढ़त के साथ 107.90 रुपये पर है।
कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4.97 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 38.94 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। अप्रैल-जून 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 54.3% बढ़ कर 122.61 करोड़ रुपये हो गयी है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2013)