शेयर बाजार में यस बैंक (Yes Bank) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में बैंक का शेयर 288.55 रुपये तक नीचे चला गया, जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। सुबह 11:34 बजे 10.07% के नुकसान के साथ यह 313.75 रुपये पर है।
खबर है कि बैंक में बोर्ड निदेशकों की नियुक्ति को लेकर चल रही खींचतान पर बाजार नियामक सेबी (SEBI) जल्द ही कुछ आवश्यक कदम उठा सकता है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2013)