शेयर बाजार में गीतांजलि जेम्स (Gitanjali Gems) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
कंपनी के शेयर ने निचला सर्किट छू लिया है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 62.70 रुपये तक नीचे चला गया, जो इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर है। बीएसई में सुबह 11:32 बजे यह 4.93% की कमजोरी के साथ 62.70 रुपये पर है।
खबर है कि प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) ने 120 करोड़ रुपये के प्राइम सिक्योरिटीज मामले की जाँच प्रारंभ कर दी है। गौरतलब है कि गीतांजलि जेम्स में प्राइम ब्रोकिंग की हिस्सेदारी है। वहीं एनएसई ने प्राइम सिक्योरिटीज और प्राइम ब्रोकिंग दोनों पर पाबंदी लगा दी है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2013)