नतीजे की खबर के बाद से शेयर बाजार में इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (Engineers India Ltd) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 125 रुपये तक नीचे चला गया, जो इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर है। हालाँकि अब इसकी गिरावट में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:31 बजे यह 8.15 रुपये यानी 6.08% की कमजोरी के साथ 27.90 रुपये पर है।
कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 16.17% घटकर 129.35 करोड़ रुपये रहा, पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 154.29 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 35.55% घट कर 511.22 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 793.24 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2013)