स्पाइसजेट (Spicejet) का शेयर चढ़ा

शेयर बाजार में स्पाइसजेट (Spicejet) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।  
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 27.35 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:42 बजे 3.95% की बढ़त के साथ यह 26.30 रुपये पर है।
खबर है कि स्पाइसजेट सिंगापुर की एयरलाइंस टाइगरएयर (Tigerair) के साथ हिस्सेदारी बेचने के लिए बातचीत कर रही है। कंपनी जल्द ही टाइगरएयर के साथ कोड शेयरिंग समझौता भी कर सकती है। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2013)