वोकहार्ट (Wockhardt) ने छुआ ऊपरी सर्किट

शेयर बाजार में वोकहार्ट (Wockhardt) के शेयर में लगातार तीसरे दिन भी ऊपरी सर्किट लगा है।

बीएसई में कंपनी का शेयर 5.00% की मजबूती के साथ 419.30 रुपये पर है। 

खबर है कि आज कंपनी को अपने उत्पादों को वालुज संयंत्र से अन्य संयंत्रों तक स्थानांतरित करने के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन की मंजूरी मिल सकती है। 
गौरतलब है कि मई 2013 में यूएसएफडीए ने कंपनी की वालुज उत्पादन इकाई में नियमों को ताक पर रखकर उत्पादन किये जाने की वजह से इंपोर्ट अलर्ट जारी किया था। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2013)