शेयर बाजार में एवरॉन एजुकेशन (Everonn Education) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 26.85 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी। बीएसई में सुबह 11:06 बजे कंपनी का शेयर 3.91% की बढ़त के साथ 26.60 रुपये पर है।
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 20 अगस्त 2013 को हुई। इसमें क्रेडिटरों के साथ निर्धारित स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के माध्यम से कंपनी की डेब्ट रिस्ट्रक्चरिंग प्लान को मंजूरी दे दी गयी है। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2013)