सेसा गोवा (Sesa Goa) का शेयर चढ़ा

विलय की खबर से शेयर बाजार में सेसा गोवा (Sesa Goa) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 170 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 2:25 बजे 7.06% की बढ़त के साथ 163.70 रुपये पर है। 

स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (Sterlite Industries) के शेयर भाव में भी मजबूती है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का यह 92.70 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 2:27 बजे यह 4.05% की बढ़त के साथ 91.30 रुपये पर है। 
स्टरलाइट इंडस्ट्रीज का सेसा गोवा में विलय हो गया है। इस विलय के बाद 27 अगस्त से सेंसेक्स में स्टरलाइट इंडस्ट्रीज की ट्रेडिंग बंद हो जायेगी और सेसा इंडस्ट्रीज (Sesa Industries) के नाम से एक नयी कंपनी कारोबार करेगी। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2013)