आईडीएफसी (IDFC) ने छुआ 52 हफ्तों का निचला स्तर

आईडीएफसी (IDFC) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख बना हुआ है। 

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर अब तक 85.35 रुपये तक नीचे लुढ़क गया है, जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। सुबह 11:06 बजे यह 9.58% के नुकसान के साथ 85.85 रुपये पर है। मई 2009 के बाद कंपनी का शेयर अब तक के निचले स्तर पर पहुँच गया है।

आईडीएफसी (IDFC) में विदेशी संस्थागत निवेश की सीमा घटा दी गयी है।  
आरबीआई (RBI) ने कंपनी में विदेशी निवेश (एफआईआई) की सीमा 74% से घटा कर 54% कर दी है। जिस वजह से कंपनी ने सभी कस्टोडियन बैंकों को तत्काल भाव से एफआईआई और एनआरआई ग्राहकों के जरिये खरीदारी न करने की सलाह दी है। वर्तमान में, कंपनी में कुल विदेशी निवेश 53.71% है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2013)