कैर्न इंडिया (Cairn India) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में कैर्न इंडिया (Cairn India) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। 

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 329 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 12:37 बजे यह 5.68% की बढ़त के साथ 326.30 रुपये पर है।

कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से कंपनी के शेयर भाव में यह मजबूती बनी हुई है। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2013)