जिंदल स्टील (Jindal Steel) का शेयर लुढ़का

जिंदल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel & Power) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।

बीएसई में कंपनी का शेयर 213.50 रुपये तक नीचे लुढ़क गया है। दोपहर 1:15 बजे 7.41% के नुकसान के साथ यह 225.40 रुपये पर है। 

कंपनी के बोर्ड ने 261 रुपये के भाव तक शेयर बायबैक को मंजूरी दी है। उम्मीद से कम बायबैक भाव से कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख बना हुआ है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2013)