शेयर बाजार में इप्का लेबोरेटरीज (Ipca Laboratories) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 730 रुपये तक ऊपर चढ़ गया है, जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 11:22 बजे कंपनी का शेयर 2.30% की बढ़त के साथ 716 रुपये पर है।
कंपनी को मध्य प्रदेश स्थित अपनी उत्पादन इकाई के संचालन के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि विभाग (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गयी है। यूएसएफडीए द्वारा की गयी जाँच के बाद यह फैसला किया गया। इस जाँच में मध्य प्रदेश की उत्पादन इकाई में निर्मित दवाओं को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि नियमों की कसौटी पर सही पाया गया। इस मंजूरी के बाद कंपनी अब अपनी इस उत्पादन इकाई से अमेरिका में दवाओं का निर्यात व बिक्री कर सकेगी। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2013)