आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का शेयर चढ़ा

शेयर बाजार में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। 

बीएसई में दोपहर 12:10 बजे बैंक का शेयर 4.71% की बढ़त के साथ 935.25 रुपये पर है। 

बैंक वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान देश भर में 500 ग्रामीण शाखाएँ शुरू करने की योजना बना रहा है। गौरतलब है कि यह बैंकिंग सुविधाओं से वंचित गाँवों में 308 ग्रामीण शाखाओं की स्थापना पहले ही कर चुका है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2013)