टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। 

बीएसई में कंपनी का शेयर 342 रुपये तक ऊपर चढ़ गया है, जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। यह सुबह 10:32 बजे 7.61% की मजबूती के साथ 342 रुपये पर है। 

टाटा मोटर्स की यूके स्थित कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की अमेरिकी खुदरा बिक्री रिकॉर्डतोड़ स्तर पर पहुँच गयी है। वर्ष 2005 के बाद पहली बार अगस्त महीने में कंपनी की बिक्री में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2013)