शेयर बाजार में वोकहार्ट (Wockhardt) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 612.50 रुपये तक ऊपर चढ़ गया है। दोपहर 12:03 बजे यह 18.11% की मजबूती के साथ 606.80 रुपये पर है।
खबर है कि अवानिर फार्मा (Avanir Pharma) ने वोकहार्ट के साथ एक पेटेंट समझौते का निपटारा कर लिया है। दोनों कंपनियों ने न्यूडेक्सटा (Nuedexta) पेटेंट के उल्लंघन का निपटान कर दिया है। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2013)