रैनबैक्सी (Ranbaxy) का शेयर टूटा

शेयर बाजार में रैनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख बना हुआ है। 

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 297.25 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। यह सुबह 10:23 बजे 23.62% की गिरावट के साथ 349.25 रुपये पर है। 

खबर है कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कंपनी के मोहाली स्थित संयंत्र के लिए इंपोर्ट अलर्ट (चेतावनी) जारी किया है।
मीडिया खबरों के मुताबिक कंपनी के मोहाली संयंत्र पर नियमों के उल्लंघन के लिए इसे जारी किया गया है। गौरतलब है कि कंपनी के मोहाली स्थित संयंत्र को पहले भी यूएस एफडीए की ओर से अलर्ट जारी किया जा चुका है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2013)