रिलायंस ब्रॉडकास्ट (Reliance Broadcast) के शेयर में ऊपरी सर्किट

डीलिस्टिंग की खबरों की वजह से शेयर बाजार में रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क्स (Reliance Broadcast Networks) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। 

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। यह 4.97% की बढ़त के साथ 47.55 रुपये पर है। 

खबर है कि कंपनी की 18 सितंबर को होने वाली बोर्ड निदेशकों की बैठक में शेयर बाजार में सूचीबद्ध शेयरों को डीलिस्ट करने पर विचार किया जा सकता है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2013)