जेट एयरवेज (Jet Airways) का शेयर लुढ़का

शेयर बाजार में जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर भाव में गिरावट का रुख बना हुआ है। 

बीएसई में कंपनी का शेयर 356.95 रुपये तक नीचे चला गया है। दोपहर 1:41 बजे कंपनी का शेयर 3.06% के नुकसान के साथ यह 359.60 रुपये पर है। 

खबर है कि सुब्रह्मण्यम स्वामी (Subramaniam Swami) ने जेट एयरवेज - एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) सौदे के खिलाफ उच्चतम न्यायालय (SC) में अर्जी दाखिल की है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2013)