
शेयर बाजार में पैनेशिया बायोटेक (Panacea Biotech) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 142 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। यह दोपहर 1:19 बजे 9.53% की मजबूती के साथ 134.45 रुपये पर है।
ऐसी खबर है कि पैनेशिया बायोटेक को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में कंपनी के पेन्टेवैलेंट (Pentavalent) टीके को दोबारा रिलिस्ट कराये जाने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2013)