डेन नेटवर्क्स (Den Networks) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में डेन नेटवर्क्स (Den Networks) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।  

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 178.30 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 3 बजे यह 5.88% की मजबूती के साथ 174.55 रुपये पर है।

ऐसी खबर है कि कंपनी ने चार दक्षिण राज्यों में सेट टॉप बॉक्स के दाम 10% तक घटा दिये हैं। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2013)