शेयर बाजार में रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क (Reliance Broadcast Network) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 48.10 रुपये तक नीचे चला गया। यह सुबह 10:39 बजे 1.00% के नुकसान के साथ 49.40 रुपये पर है।
कंपनी की बोर्ड निदेशकों की बैठक में शेयर बाजार में सूचीबद्ध शेयरों को डीलिस्ट करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है। हालाँकि अभी इस पर शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी बाकी है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2013)