रैनबैक्सी (Ranbaxy) का शेयर लुढ़का

शेयर बाजार में रैनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 302 रुपये तक नीचे चला गया। बीएसई में सुबह 10:41 बजे 4.71% की गिरावट के साथ यह 334 रुपये पर है। 

खबर है कि कंपनी की अमेरिका स्थित उत्पादन इकाई अमेरिकी खाद्य एवं औषधि विभाग (यूएसएफडीए) के जाँच दायरे में आ गयी है। यूएसएफडीए कंपनी की उत्पादन इकाई की जाँच कर सकती है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2013)