
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में बैंक का शेयर 1598 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अब इसकी गिरावट में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:21 बजे यह 14.75 रुपये यानी 0.89% की कमजोरी के साथ 1637.70 रुपये पर है।
खबर है कि रेटिंग एजेंसी मूडीज ने एसबीआई की रेटिंग बीएए2 से घटाकर बीएए3 कर दी है। मूडीज ने एसबीआई के असुरक्षित ऋण और रुपये के जमा की रेटिंग घटा दी है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2013)