फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज (Financial Technologies) के शेयर टूटे

शेयर बाजार में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज (Financial Technologies) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 143.25 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अभी इसकी गिरावट में कमी आयी है। सुबह 11:30 बजे बीएसई में यह 13.35 रुपये यानी 7.89% की कमजोरी के साथ 154 रुपये पर है।
कंपनी के बारे में मीडिया में खबर है कि ऑडिटर्स ने कंपनी की बहीखातों पर सवाल उठाये हैं। कंपनी के ऑडिटर्स डेलॉइट हास्किंस ऐंड सेल्स हैं। ऑडिटर्स के बाद कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय ने भी कहा है कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जाँच की जा सकती है। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2013)