ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) के शेयर टूटे

शेयर बाजार में ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 162.75 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अभी इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में सुबह 10:56 बजे कंपनी का शेयर 1.08% की कमजोरी के साथ 165.05 रुपये पर है।
कंपनी के प्रोमोटर्स ओएफएस के जरिये करीब 1.14 करोड़ शेयर बेचेंगे। कंपनी ने इसके लिए 158 रुपये पर फ्लोर प्राइस तय किया है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2013)