बीपीसीएल (BPCL) - वीडियोकॉन (Videocon) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है।  

आज के शुरुआती कारोबार में बीपीसीएल का शेयर 339.80 रुपये तक ऊपर चला गया है। दोपहर 11 बजे यह 9.22% की मजबूती के साथ यह 338.30 पर है।

शेयर बाजार में वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज (Videocon Industries)  के शेयर भाव में भी मजबूती बनी हुई है। शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 180 रुपये तक चढ़ गया है। सुबह 11 बजे यह 5.47% की मजबूती के साथ 179.20 रुपये पर है।
बीपीसीएल और वीडियोकॉन को ब्राजील के अपतटीय क्षेत्रों में तेल का भंडार मिला है। ब्राजील में पेट्रोब्रास संयुक्त उपक्रम (JV) को तेल का बड़ा भंडार मिला है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2013)