एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing) का शेयर लुढ़का

शेयर बाजार में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।  

बीसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 194.60 रुपये तक नीचे चला गया है। सुबह 11:41 बजे यह 1.11% के नुकसान के साथ 196 रुपये पर है। 

खबर है कि एलआईसी ने इन्फोसिस (Infosys) में अपनी 2% हिस्सेदारी घटा दी है। जिसके बाद इन्फोसिस में कंपनी की हिस्सेदारी 7% से घट कर 5% हो गयी है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2013)