जीओएल ऑफशोर (GOL Offshore) के शेयर चढ़े

ठेका मिलने की खबर के बाद से जीओएल ऑफशोर (GOL Offshore) के शेयर में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 51.85 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:25 बजे कंपनी का शेयर 3.48% की बढ़त के साथ 50.55 रुपये पर है।
कंपनी को ओएनजीसी से 2 साल के लिए 710 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसके जरिये कंपनी गैस प्रोसेसिंग प्लेटफॉर्म का पुनर्निर्माण करने का कार्य करेगी। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2013)